अलीगढ़: शिक्षिका ने सीओ को धमकाया, कहा- तेरी बंदूक में जितनी गोलियां हैं, तेरे भेजे में भर दूंगी।

2018-12-29 1

a women threaten to a cop and said kill you aligarh

(अलीगढ़)। यूपी के अलीगढ़ स्थित कोतवाली इगलास में बीते दिन गाय दफनाने को लेकर बीते दिन सड़क जाम कर दिया गया था। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के क्षेत्राधिकारी इगलास को खुली धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या नाम की एक युवती क्षेत्राधिकारी को जिंदा जमीन में गड़वाने की बात कर रही है।

युवती क्षेत्राधिकारी की बंदूक से भेजे में गोली उतारने की बात कर रही है तो वहीं क्षेत्राधिकारी सिर्फ ये कहते नजर आ रहे है कि तुम जोश में हो। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि पास खड़े उपजिलाधिकारी इगलास और नायब तहसीलदार से लेकर अन्य पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी युवती सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Videos similaires