सूरत: ड्राइवर ने तेज रफ्तार में लगाई ब्रेक तो पलट गया स्कूल रिक्शा, बच्चे की मौत, सामने आया वीडियो

2018-12-29 1

VIDEO: Auto rickshaw carrying school students overturned in surat, 1 student died

सूरत। गुजरात में सूरत के पांडेसरा पीयूष पॉइंट के पास एक स्कूली ऑटो-रिक्शा पलटने से बच्चे की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य बच्चे गंभीर घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब ऑटो ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई, इससे उसमें सवार एक बच्चा हवा में लहराते हुए जमीन पर गिर गया। वहीं, ऑटो भी उसके ऊपर पलट ही पलट गया। अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।