बागपत: BA के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रची, पिता से मांगी 15 लाख की फिरौती

2018-12-29 138

BA student in bagpat kidnapped himself and ask his father 15 lakh rupees

(बागपत)। यूपी के बागपत में दो दोस्तों के साथ मिलकर बीए के छात्र ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। इतनी ही नहीं अपने अपहरण की साजिश रच पिता से 15 लाख की फिरौती मांग ली। पुलिस ने 15 लाख रुपये की फिरौती और अपहरण का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र का है। यहां ककड़ीपुर गांव निवासी रामधन सिंह का बेटा प्रभात पंवार (18) शराब पीने का आदी है। इस बात को लेकर उसके पिता विरोध करते थे। पुलिस ने बताया कि प्रभात ने 25 दिसंबर की रात अपने दो दोस्तों भूरा व शिवम के साथ मिलकर अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रचा।

Videos similaires