बुलंदशहर हिंसा: चश्मदीद गवाह का बयान, मेरे सामने प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर सुबोध को मारी थी गोली

2018-12-29 470

Bulandshahr Violence: eye witness Mukesh says, Prashant shot Inspector Subodh dead in front of me

(बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में इस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में एक चश्मदीद गवाह सामने आया है। चश्मदीद ने सुमित पर चली गोली से लेकर इंस्पेक्टर की हत्या का पूरा कच्चा चिट्ठा बताया। साथ ही उसने इंस्पेक्टर पर कुल्हाड़ी से हुए हमले की जानकारी से इंकार किया है।
स्याना के चिंगरावठी गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र सूरज सिंह को पुलिस हिंसा का मुख्य चश्मदीद गवाह बता रही है। पुलिस ने शुक्रावार को चश्मदीद गवाह मुकेश को जिला न्यायालय में मीडिया से मुखातिब कराया। चश्मदीद मुकेश ने मीडिया को 3 दिसंबर को हुई घटना के बारे में जानकारी दी।

Videos similaires