60 लाख की इस मोबाइल लैब में पहले दिन सभी सैंपल पास हो गए

2018-12-27 63

60 लाख की इस मोबाइल लैब में पहले दिन सभी सैंपल पास यह वैन 29 दिसंबर तक शहर में जाकर खाद्य सामग्री की सैंपलिंग कराएगी इसी क्रम में बुधवार से हल्द्वानी में परीक्षण शुरू किया गया लोगों ने दूध, पानी, फ्रूटी, बेसन, अरहर दाल कैच कंपनी की मिर्च गोल्डी की हल्दी जांच की गई मोबाइल वैन में चालक नहीं होने से यह 11 दिनों से बस पार्किंग में खड़ी थी