Jaunpur: bloody-fight between farmers, 7 injured, video viral
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जफराबाद थाना क्षेत्र में किसानों के दो पक्ष बुरी तरह भिड़ गए। खेत में ही लाठी—डंडे चले और खून बहने पर चीख-चिल्लाहट मच गई। विवाद में महिला एवं बच्चों समेत 7 लोग जख्मी हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर हो गई। झगड़े का बाकायदा वीडियो बनाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस की नींद भी उड़ गई। सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह के अनुसार, मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरागावा गांव का है। उतरगावा गांव के निवासी रामबली मौर्या और हीरालाल मौर्या के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल आ रहा है।