आज प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी पर बने डबल डेकर पुल का उद्घाटन करेंगे इस पुल में ट्रेन औऱ गाड़ियां दोनों चलेंगीनीचे ट्रैक पर ट्रेन चलेगी जबकि ऊपर गाड़ियांबोगीबील पुल असम के डिब्रूगढ़ को अरुणाचल के धेमाजी से जोड़ेगा ,,इस पुल की वजह से असम से अरुणाचल की दूरी 4 घंटे की रह जाएगीपुल की लंबाई 4.94 किलोमीटर हैपुल की लागत 5 हजार 9 सौ 60 करोड़ है य़े पुल 7 तीव्रता से भी ज्यादा का भूकंप झेल सकता है इसकी खासियत ये भी है कि भारतीय इंजीनियरों ने इसे बनाया हैये पुल सामरिक लिहाज से बेहद अहम है इस पुल के बनने के बाद चीन बॉर्डर तक पहुंचना आसान हुआ है चीन बॉर्डर तक सैनिकों की आवाजाही आसान होगीचीन बॉर्डर तक हथियार, सैनिक जल्दी पहुंच सकेंगे इससे टैंक भी गुजर सकते हैं आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतर सकते हैं आपको बता दें कि भारत और चीन की सीमा 4 हजार किलोमीटर लगती है जिसका करीब 75 फीसदी हिस्सा अरुणाचल में है