KTM Duke 125 Review In Hindi - Top speed, Mileage और Price डिटेल्स के साथ और भी बहुत कुछ

2018-12-24 45

केटीएम ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल 125 सीसी की ड्यूक लॉन्च की है। केटीएम ड्यूक 125 कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है और इसकी कीमत 1.18 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी गई है। लॉन्च के बाद से ही ये चर्चा में है क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो 125 सीसी सेगमेंट में पहली बार है। इस विडियो में हमने केटीएम ड्यूक 125 के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

#KTMDuke #KTMDuke125 #Duke125 #KTM125 #KTMMotorcycle