पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट सरकारी स्कूलों में नहीं, मिड-डे मील ने महिलाओं को रुलाया!

2018-12-22 128

women cooking food for mid day meal on soil stove in amethi

Amethi news, अमेठी। प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाले घर और उज्ज्वला योजना इन सभी योजनाओं का शुमार प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में है। दरअसल जिस उज्जवला योजना के जरिए केंद्र सरकार गरीब महिलाओं की आंखों से आंसू पोछने की बात कर रही, उन्हीं में से कुछ महिलओं की तस्वीरें इससे इतर हैं। अमेठी के कुछ स्कूलों में काम करने वाली महिलाओं की आंखों में आज भी आंसूं देखने को मिलते हैं।

Videos similaires