नैनीताल विंटर कार्निवाल-2018 का गुरुवार को आगाज हुआ
2018-12-21 28
नैनीताल विंटर कार्निवाल-2018 का गुरुवार को आगाज हुआ तीन दिनी कार्निवाल की शुरुआत शोभायात्रा के साथ तल्लीताल डांठ से हुई सबसे आगे ओखलकांडा के कलाकार छोलिया नृत्य करते चल रहे थे बीएसएसवी के विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी-गढ़वाली गीतों पर डांस किया