लखनऊ के बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. रिपोर्ट में लखनऊ के पुलिसवालों को जिम्मेदार ठहराया गया है. जांच में सामने आया विवेक की गाड़ी से सिपाही प्रशांत और संदीप की जान को कोई खतरा नहीं था. फिर भी विवेक पर फायरिंग की गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि वारदात के समय विवेक तिवारी की गाड़ी चल रही थी...हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम को गाड़ी के सीट बेल्ट पर खून के निशान भी मिले हैं, जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी. यह पिस्टल सिपाही प्रशांत कुमार के नाम पर अलॉट थी.