हेलीकॉप्टर कांड के बिचौलिए क्रिश्चिएन मिशेल 28 दिसंबर न्यायिक हिरासत में रहेगा....22 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी.......इससे पहले क्रिश्चियन मिशेल पर बड़ा खुलासा हुआ है....सीबीआई पूछताछ में मिशेल ने बताया कि उसने CVC के बड़े अफसरों को घूस दी थी,,,मिशेल ने बताया कि उसने अफसरों के लिए हवाई टिकट भी खरीदे थे....मिशेल के खुलासे के बाद CVC के दो बड़े अफसर जांच के दायरे में हैं...इंडिया न्यूज़ को जो दस्तावेज हाथ लगे हैं उसके मुताबिक मिशेल ने अपने सहयोगी नंदा को एयर टिकट खरीदने के लिए 4 करोड़ दिए थे..ये पैसे नंदा की कंपनी सुप्रीम एयरवेज को दिए गए थे..खबर ये भी है कि कुछ IAS और IPS अफसर भी मिशेल के संपर्क में थे