टाटा हैरियर रिव्यू

2018-12-19 3

टाटा हैरियर को जब 10 महिने पहले इसी वर्ष फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में H5X कॉन्सेप्ट के नाम से शोकेस किया गया था, तब से ही इसने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थीं। इसके डिजाइन और लुक के को देखकर लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह हुआ और समय के साथ ये उत्साह बढ़ता ही गया। भारत में लोग बेसब्री से इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं और अनुमान है कि इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कई डिटेल्स को सार्वजनिक किया और इससे जुड़े कई टीज़र भी जारी किये। लेकिन उसमें आपको बहुत ही कम जानकारी मिलती है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अब मीडिया को इसकी टेस्टिंग के लिए बुलाया, जिसका न्योता हमें भी मिला।

टाटा मोटर्स को अपनी इस एसयूवी से बहुत उम्मीदें हैं और भारत में इसका मुकाबला जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा XUV 500 जैसी कारों से है। लेकिन क्या हैरियर इन एसयूवीस् से मुकाबला करने में सक्षम है और क्या ये कंपनी के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है? इस वीडियो में हमने यही बताने की कोशिश की है।

Read more: https://hindi.drivespark.com/car-reviews/tata-harrier-review-test-drive-first-impression-report-performance-specs-features-images-007698.html

#TataHarrier #TataHarrierReview #LikeNoOther #TataMotors