three people including two brothers burnt in pratapgarh up
यूपी के प्रतापगढ़ में एक बार फिर राजस्व कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बेखौफ दबंगों ने दलित युवक को जमीनी विवाद में जिंदा जला दिया। युवक को आग में जलते देख उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य भाई भी गंभीर रूप से झुलस गए। यह मामला लालगंज कोतवाली के असरही के सरायनारायण सिंह का पुरवा गांव का है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में जमीनी विवाद तीन माह से चल रहा था। राजेश कोरी नल पर पानी लेने गया था कि दबंगों ने उसे आग के हवाले कर दिया।