हार के बाद बोले कप्तान कोहली IIऑस्ट्रेलियाई टीम हमसे बेहतर खेली और इसीलिए जीतीः Aussies played better compared to us & won, says Virat Kohli

2018-12-18 792

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार (17 दिसंबर) को भारतीय पारी को 140 रन पर निपटाते हुए दूसरा क्रिकेट टेस्ट 146 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त बनाई थी। पर्थ टेस्ट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने हमसे अच्छी बल्लेबाजी की।
https://www.livehindustan.com/cricket/story-virat-kohli-says-we-thought-4-pacer-would-be-enough-so-we-did-not-think-on-spinner-2318728.html