पीएसी दिवस के कार्यक्रम में योगी बोले II Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Provincial Armed Constabulary (PAC) forces.

2018-12-17 426

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)ने सोमवार को कहा कि अपने 70 वर्ष के गौरवशाली इतिहास में कार्यदक्षता और समर्पण भाव से सुरक्षाबलों के कार्यपद्धति में पीएसी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में सुरक्षा से जुड़े हर तबके में पीएसी के प्रति सराहना का भाव है। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन(Police Line) में पीएसी दिवस(PAC Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।


https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-yogi-said-in-pac-day-programthe-soldiers-proved-themselves-in-unproportional-circumstances-2317335.html