उत्तराखंड: पौड़ी में छात्रा को आग लगाने वाले सिरफिरे को ‘फांसी’ देने की मांग
2018-12-17 354
पौड़ी में छात्रा को आग लगाने वाले सिरफिरे को फांसी देने की मांग की जा रही है। मांग को लेकर छात्रों ने डीएम ऑफिस के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगाया। छात्रों ने सरकार से पीड़ित छात्रा का उपचार करने की मांग भी की है।