हल्द्वानी: लायनेस क्लब की सदस्यों ने प्राइमरी स्कूल में दंत परीक्षण शिविर लगाया

2018-12-17 175

लायनेस क्लब की सदस्यों ने प्राइमरी स्कूल में दंत परीक्षण शिविर लगाया। इसमें बच्चों के दातों का परीक्षण डॉ. रचना ने किया। शिविर में बच्चों को दांतों की सफाई से जुड़ी जानकारी भी दी गईं। क्लब ने बच्चों को डेंटल किट और अल्पाहार भी बांटा।

Videos similaires