Surat: लोगों के बीच उड़ाए लाखो के हीरे, पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

2018-12-17 0

आपकी स्क्रीन पर कुर्सी पर बैठे शख्स को देखिए कैसे वो लोगों से नज़र बचाते हुए हीरे से भरे बॉक्स को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है पहली कोशिश में वो नाकाम हो जाता है लेकिन दूसरी बार में वो वो हीरों से भरा बॉक्स अपने पास मौजूद बैग में बड़ी आसानी से डाल लेता है आस-पास मौजूद लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगती बड़े शातिर ढंग से वो रैक का शीशा बंद करने की कोशिश करता है फिर वहां मौजूद कार्ड उठाकर शीशे को पूरी तरह बंद कर देता है उसके बाद वो शातिर शख्स फोन पर बात करने के बहाने से वहां से उठता है और बड़े आराम से वहां से निकल जाता है उसे इस बात का जरा भी एहसास नहीं होता कि उसकी कारी करतूत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो रही है अब सीसीटीवी फुजेट के आधार पर पुलिस उस शातिर चोर की तलाश में लगी है

Videos similaires