Speaking on the Supreme Court verdict on Rafale deal, Senior Congress leader Mallikarjun Kharge on Saturday said, “Government lied in Supreme Court that the CAG report was presented in the house and in PAC and PAC has probed it. Government said in SC it is in public domain.
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है... कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को भले ही क्लीन चिट दे दी हो पर कांग्रेस ने CAG (कॉम्पट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट को आधार बनाकर हमले शुरू कर दिए हैं... पब्लिक अकाउंट कमिटी या लोक लेखा समिति के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने CAG की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला है और ऐसे में वह CAG और AG को तलब करने जा रहे हैं....
#RafaleDeal #MallikarjunKharge #SupremeCourt