कमल संदेश रैली में भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर हुई हाथापाई, वीडियो

2018-12-14 134

bjp two team fight with each otherduring kamal sandesh rally kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में बीजेपी की बूथवार निकाली जा रही कमल संदेश पद यात्रा गुंडागर्दी की भेंट चढ़ गई। कमल पद यात्रा के दौरान बीजेपी के दो गुट आमने सामने आ गए। दोनों गुटों के लोग बीच सड़क आपस में ही मारपीट करने लगे, जिसमें एक बूथ कार्यकर्ता घायल हो गया। बीजेपी के दोनों गुट रिपोर्ट लिखाने कलेक्टर गंज थाने पहुंचे तो वंहा भी दोनों गुट पुलिस के सामने हाथापाई और गाली गलौज पर उतारू हो गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए बवाल के चलते पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

Videos similaires