18 years old Brother's death in accident during sister's wedding, Farrukhabad
फर्रुखाबाद। यूपी में फर्रुखाबाद में एक परिवार में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। बहन की शादी में काम कर रहे भाई को तेज रफ्तार ट्रैक्टर सामने से कुचल दिया। बहन की डोली उठने से पहले उसके भाई की अर्थी उठ गई। शादी के जोड़े में बहन भाई के शव पर बिलखती रह गई। गम और दुख की इस घड़ी में सभी की आंखों से अश्रु धारा बह निकली। शादी की लगभग सभी रस्में पूरी हो गयी थीं। फेरे पड़ने जा रहे थे। सुबह दुल्हन राधा का छोटा भाई सनी (18 वर्ष) अपने घर किसी काम से बाइक से निकला। उसी समय आलू लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे सामने से टक्कर मार दी।