हरदोई: पुलिस के साथ मिलकर ग्राम प्रधान ने दलित युवक को पीटा, फिर चटवाए जूते

2018-12-14 265

a dalit man beaten buy a man with police in hardoi

हरदोई। यूपी के हरदोई जिला स्थित सरैयां गांव में एक ग्राम प्रधान की गुंडई सिर चढ़कर बोल रही है। बीती रात ग्राम प्रधान ने गांव के एक दलित को बंधक बनाकर उसे बेरहमी से पीटा। साथ ही पीड़ित से जूते तक चटवाए गए। इस पूरी घटना में पुलिस भी शामिल रही। पीड़ित ने गुरुवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी से शिकायत करते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली सिटी के सरैयां गांव निवासी शिवकुमार पुत्र प्रहलाद ने बताया कि वह दलित बिरादरी से ताल्लुक रखता है। 12 दिसंबर की रात वह अपने घर में सो रहा था। आधी रात में ग्राम प्रधान सर्वेंद्र गुप्ता, कॉन्सटेबल अशोक यादव व एक अन्य पुलिसकर्मी गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गए। इसके बाद पीड़ित को बंधक बनाकर प्रधान सर्वेंद्र गुप्ता अपने मछली पालन के ऑफिस ले गए, जहां पहले से मौजूद गांव निवासी राधे के साथ मिलकर प्रधान व पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा और उससे अपने पैरों के जूते चटवाए।

Videos similaires