Kapil Sharma Wedding: kapil sharma and ginni chatrath wedding II कपिल शर्मा की शादी

2018-12-13 2

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की शादी हो गई है। बुधवार को अमृतसर से निकली कपिल की बारात गिन्नी के होमटाउन जालंधर पहुंची। गिन्नी की फैमली ने बारात का स्वागत किया। दूल्हे बना कपिल शर्मा बहुत अच्छे लगे। वहीं गिन्नी भी दुल्हन के पारंपरिक परिधानों और गहनों में बेहद खूबसूरत लगीं।
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-kapil-sharma-and-ginni-chatrath-wedding-first-photos-2311236.html