ऑडी RS5 रिव्यू

2018-12-13 138

हाल ही में हमने 2018 ऑडी RS5 का रिव्यू किया। इस वीडियों में हमने ऑडी RS5 का वॉकअराउंड किया है और इसके सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत ईत्यादि की डिटेल में चर्चा की है। ऑडी RS5 में 2.9 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन लगा है जो कि 444 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 3.9 सेकंड का समय लगता है और इसका टॉप स्पीड 250km/h (इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड) की है। इस 4-सीटर कूपे कार के बारे में अधिक जानने के लिए ये वीडियो देखें!

#AudiRS5 #Audi #RS5 #AudiReview #AudiRS5Specification #AudiRS5Walkaround