Saints of Ayodhya said anger of Ram Bhakt behind defeat of BJP
अयोध्या। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार पर अयोध्या से संत-महंत व विश्व हिंदू परिषद की प्रतिक्रिया आई है। संतों-महंतों ने कहा कि 15 साल से भाजपा उन प्रदेशों में शासन कर रही थी जिसके बाद अब जनता बदलाव चाह रही थी। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर पर ठोस पहल न करना भी भाजपा को भारी पड़ा है।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि राम भक्तों के आक्रोश के कारण ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। संतो-महंतो ने कहा कि राम मंदिर मामले पर अब केंद्र सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए। केंद्र सरकार राम भक्तों की भावनाओं को समझें और शीतकालीन सत्र में अध्यादेश लाए। सुनिए क्या कहते हैं अयोध्या के संत महंत और विश्व हिंदू परिषद के नेता।