VIDEO: अयोध्या से लापता 24 साल की युवती का 2 माह भी नहीं लगा सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

2018-12-12 217

Ayodhya: Missing 24 years Girl anuja Gupta Parents meet SSP and DM

अयोध्या। यूपी में अयोध्या से लापता 24 वर्षीय युवती अनुजा गुप्ता का 2 महीने बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के सारे दावे और प्रयास नाकाम रहे हैं। युवती के लौटने की बाट जोह रहे परिजनों के दिन उसी के इंतजार में कट रहे हैं। रो रोकर उनका बुरा हाल हो जाता है। परिजनों की दुर्दशा देखकर कुछ संगठनों के नेताओं एसएसपी व डीएम से गुहार लगाई है। वहीं, परिजनों ने युवती का सुराग देने वालों को 2 लाख रुपए इनाम देने की भी घोषणा कर रखी है। बता दें कि लापता युवती अनुजा गुप्ता थाना कैंट के नियावा की रहने वाली है। युवती 17 अक्टूबर को घर से सामान खरीदने बाजार निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी।

Videos similaires