चंबल नदीं में एक बार फिर बाहर निकल आए घड़ियाल और मगरमच्छ, वीडियो

2018-12-12 18

crocodile came from water to observer sunlight in agra

आगरा। एक तरफ पूरा शहर ठंड के मौसम में सिकुड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सैकड़ों घड़ियाल चंबल नदी में दिखने लगे हैं। चंबल नदी में गुनगुनी धूप का आनन्द उठाने सैकड़ो मगरमच्छ और घड़ियाल पानी से बाहर आकर धूप सेंकते नजर आ रहे हैं। इस वजह से यहां भारी मात्रा पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है साथ ही पशु प्रेमियों के लिए यह नजारा बेहद दिलचस्प है।

बता दे कि चंबल नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ प्रचुर मात्रा में हैं। हर साल ठंड शुरू होने के बाद फरवरी माह तक यहां नदी के बीच में बने टापुओं और किनारों पर आकर मगरमच्छ और घड़ियाल धूप सेक कर अपने शरीर का तापमान संतुलित करते हैं। वर्तमान में यहां सैकड़ों की तादाद में मगरमच्छ और घड़ियाल दिखाई देते हैं।