छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी, सीएम पद से दिया इस्तीफा

2018-12-11 368

chhattisgarh election results 2018: I have tendered my resignation to the Governor, says Raman Singh

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी की करारी हार की जिम्मेदारी खुद डॉ रमन सिंह ने ली है। राज्य में पार्टी की करारी हार और कांग्रेस की जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि आगे चलकर पार्टी और संगठन के नेता एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे की कहा कमी रह गई। रमन सिंह ने कहा कि मैने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

वही इस चुनाव का असर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि यह राज्य का चुनाव था और अगले साल नेशनल स्तर का चुनाव होगा। इसमें स्थानीय मुद्दे होते हैं और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं। रमन सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक की जाएगी उसमें चर्चा की जाएगी कि आखिर ऐसी क्या और कहां कमी रह गई कि जनता ने विश्वास नहीं दिखाया।

90 में से 63 सीटें कांग्रेस के खाते में
बता दें कि 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव में अभी तक आए रुझान में 63 सीटें कांग्रेस के खाते में जाते हुए दिख रहे हैं जबकि बीएसपी के खाते में 18 और बीएसपी के खाते में 8 सीट आने के अनुमान दिखाई दे रहे हैं। अब देखना है कि कांग्रेस राज्य के किस नेता को मुख्यमंत्री घोषित करती है। क्योंकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है।

Videos similaires