पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल, अधिकारी ले रहे घूस

2018-12-11 552

officer take money to pass toilet check in sultanpur

सुल्तानपुर। भ्रष्ट्राचार का घुन सरकारी तंत्रों में इस तरह रच-बस गया है कि तमाम पाबंदियों के बाद खुलेआम रिश्वतखोरी का काम जारी है। यहां शौचालय निर्माण को पास करने और चेक देने के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं। बीजेपी के लम्भुआ विधायक के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में चेक वितरण में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर लम्भुआ तहसील के ब्लॉक से वायरल हुए वीडियो ने मोदी सरकार की अति महात्वाकांक्षी योजना की पोल खोल कर रख दी है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि ग्राम पंचायत सचिव (सेक्रेटरी) आशा गुप्ता शौचालय पास कर चेक देने के लिए 500 रुपए प्रति शौचालय ले रही हैं। वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें दो शौचालय का एक हजार रुपए देते दिखाई दे रहा है, जिसे लेने के बाद सीक्रेटरी उसे गिन रहीं हैं।

Videos similaires