Body of historysheeter found in orchard of Aamir Khan in Hardoi
हरदोई। यूपी में हरदोई के शाहाबाद नगर के मुहल्ला अख्तियारपुर स्थित फिल्म अभिनेता आमिर खान के बाग में हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ चचुआ का सड़ा-गला शव मिला है। वह 20 दिन से घर से लापता था। उसके भाई पुत्तन ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। फिलहाल हत्या के बाद फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
हरदोई में है आमिर खान का बाग
फिल्म अभिनेता आमिर खान का पैतृक बाग अख्तियारपुर में है, जिसकी देखरेख हफीज और यूनुस करते हैं। उसी नगर के मुहल्ला दिलावरपुर निवासी सलीम उर्फ चचुआ (40) पुत्र फैजू का शव इसी बाग में मिला। उस पर कोतवाली शाहाबाद समेत कई थानों में लूटपाट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली शाहाबाद में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।
क्षत-विक्षत था उसका शव
मृतक के भाई पुत्तन ने बताया कि सलीम 20 दिन से घर से गायब था। वह नशे का भी आदी था। उसको मालूम हुआ कि एक व्यक्ति का शव बाग में पड़ा हुआ है। कपड़ों से उसके शव की शिनाख्त की जा सकी। शव क्षत-विक्षत था। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जंगली जानवरों ने भी उसे बुरी तरह नोचा होगा।