Patna: रिटायर्ड I.G की बेटी ने की खुदकुशी, सोमवार को युवती की IAS से होने वाली थी शादी

2018-12-09 21

पटना में रिटायर्ड आईजी की बेटी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली रिटायर्ड आईजी सुंधाशु कुमार पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में रहते थे अपार्टमेंट की छत से आज सुबह उनकी बेटी ने कूदकर जान दे दी कल ही आईजी की बेटी का तिलक हुआ था और सोमवार को शादी होने थी घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और डीएम घटनास्थल पर पहुंचे अब तक खुदकुशी की वजहों का पता नहीं चल पया है पुलिस खुदकुशी के अलावा दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है

Videos similaires