Ram Mandir निर्माण के लिए VHP की 'विराट धर्मसभा'; रामलीला मैदान में 5 लाख से ज्यादा लोग जुटे

2018-12-09 31

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद की 'विराट धर्मसभा' शुरू हो चुका है....दिल्ली के रामलीला मैदान में लोग जुट जुके हैं...विराट धर्मसभा में करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने का दावा है. दिल्ली-एनसीआर से करीब 10 हजार बसें राजघाट, झंडेवालान, लालकिला, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंडिया गेट पर लगाई गईं..यहां से लोग पैदल ही रामलीला मैदान पहुंचे....धर्मसभा शाम 4 बजे तक चलेगी...मैदान के अंदर 10 बड़ी स्क्रीन और बाहर 17 स्कीन लगाई गई हैं..जिससे लोग मंच पर चल रही गतिविधियां देख सकें। इसके अलावा राजघाट चौराहे, आईटीओ और रंजीत सिंह फ्लाइओवर तक भी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाए गए हैं.