सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के मजगुंड में हुए एनकाउंटचर में दो आतंकियों को मार गिराया... इनमें 14 साल का मुदासिर भी शामिल है...दरअसल सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी... जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए.. सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। 14 साल के मुदासिर के बारे में बताया गया है कि कुछ महीने पहले मुदासिर अपने घर हाजिन बांदीपोरा से गायब हो गया था।