आगरा में भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कानून का मजाक उड़ाया. दरअसल शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भारतीय युवा मोर्चा ने एमजी रोड पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली. कार्यकर्ताओं के हाथ में लाठी-डंडे और तलवारें थीं. दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 दिसंबर को राम मंदिर को लेकर एक धर्मसभा का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए भारतीय युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरव राजावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली. रैली की वजह से एमजी रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही.