बिहार: ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में सेना के जवानों द्वारा मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन

2018-12-07 176

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में सेना के जवानों ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया। रॉयल आर्मी भूटान के मुख्य ओरेशन अधिकारी मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के मुख्य अतिथि रहे। प्रदर्शन के दौरान घुड़सवारी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई पास्ट मलखम, स्काई डाइविंग, डॉग शो ने लोगों को खूब रोमांचित किया।