शादीशुदा प्रेमिका ने खुद पर चलवाई गोली, फिर ससुरालियों को फंसाया

2018-12-07 1,975

fraud case registered against in laws by a married woman who was shot by lover in meerut

मेरठ। यूपी के मेरठ में एक प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका ने राह से रोड़ा बने ससुरालियों को रास्ते से हटाने के लिए अनोखी साजिश रची। पहले प्रेमिका के हाथ प्रेमी ने गोली मारी और इसके बाद ससुरालियों के खिलाफ 307 का मुकदमा लिखवा कर उन्हें फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने जांच की तो इस षडयंत्र का खुलासा हुआ कि प्रेमिका और प्रेमी ने मिलकर यह योजना बनाई थी। खुलासे के बाद अब पुलिस ने प्रेमिका की बहन और प्रेमी के तीन साथियों को जेल भेज दिया है।

Videos similaires