bulandshahr violence: video showing the Army man who shot Inspector Subodh Kumar
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक फौजी का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो छुट्टी पर आए फौजी ने ही अवैध कट्टे से इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारी थी। वारदात के बाद फौजी जम्मू भाग गया है। फौजी का वीडियो सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
फौजी का नाम आया सामने
स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी गांव में 3 दिसंबर को गोकशी की सूचना को लेकर जमकर हुए बवाल की FIR में उक्त फौजी का नाम भी सामने आया है। साथ ही वायरल वीडियो में भी फौजी अवैध कट्टे के साथ देखा गया है। इसी को आधार बनाकर पुलिस जांच कर रही है।