Uma Bharti said that she is happy to know that Rahul Gandhi Kaul is a Brahmin, now she can be expected that she will build Ram temple. Uma Bharti said that after telling the devotees of Lord Shiva, Brahmin and Kaul Dattatreya, I expect Rahul Gandhi to take the initiative for the construction of the temple and come forward.
उमा भारती ने कहा कि वो ये जानकर खुश है राहुल गांधी कौल ब्राहम्ण है, अब उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वो राम मंदिर बनवाएंगे । उमा भारती ने कहा कि खुद को शिवभक्त, ब्राह्मण और कौल दत्तात्रेय गोत्र का बताने के बाद मैं राहुल गांधी से उम्मीद करती हूं कि मंदिर निर्माण के लिए पहल करें और आगे आएं.
#UmaBharti #KaulBrahmin #RahulGandhi