AgustaWestland Chopper Scam: क्रिस्चियन मिशेल से सीबीआई की पूछताछ

2018-12-06 7

कांग्रेस को घेरने का बीजेपी को एक और मौका मिला गया है. कल अगस्ता घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की ओर से अल्जो के जोसेफ वकील के तौर पर कोर्ट में पेश हुए. अल्फो के जोसेफ कांग्रेस के लीगल सील से जुड़े हुए थे. जैसे ही ये खबर सामने आई कांग्रेस ने जोसेफ को पार्टी से बाहर कर दिया, जोसेफ और विष्णु शंकरन कोर्ट में मिशेल के वकील के तौर पर पेश हुए थे. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि मिशेल व्यक्तिगत तौर पर मिशेल की पैरवी कर रहे थे, जोसेफ ने भी सफाई दी है कि वकालत और पार्टी से जुड़ा होना दो अलग-अलग बात है.