संगम एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, किसी ने दिया रेलवे को धोखा

2018-12-06 1

Hapur: Sangam express train checked after information of bomb

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने संगम एक्सप्रेस के टॉयलेट बम होने की सूचना दी। एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही पुलिस, जीआरपीएफ, डाग स्क्वॉड, खुफिया विभाग और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली कराया गया और एक-एक डिब्बे की चेकिंग की गई। लेकिन बम नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

Videos similaires