Bulandshahr Violence: ADG इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में क्या है?

2018-12-06 1

बुलंदशहर मामले में ADG इंटेलिजेंस आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे. सूत्रों के हवाले इंडिया न्यूज़ को इस रिपोर्ट के कुछ अंश के बारे में जानकारी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक 3 दिसंबर को योगेश राज ने दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर FIR दर्ज कराई थी. योगेश राज को 12 बजकर 50 मिनट पर FIR की कॉपी मिली. दोपहर 1 बजे के करीब बवाल शुरू हुआ और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर सुबोध सिंह को गोली मारी गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि थाने से घटनास्थल की दूरी करीब 11 किलोमीटर है. ADG की रिपोर्ट कहा गया है कि पुलिस अफसरों के मुताबिक योगेश थाने के बाद सीधे घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस अफसरों के मुताबिक योगेश ने लोगों को भड़काया. इस रिपोर्ट चेहरा ढंके हुए 6 युवकों का जिक्र है जो घटनास्थल से 500 मीटर दूर बैठे थे. ये छह युवक साजिशकर्ता हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में बिना नाम लिए गोवंश काटने वाले की ओर इशारा किया गया है. किसी भुल्लर नाम के शख्स का भी रिपोर्ट में जिक्र है.