Video: अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचा की 26वीं बरसी कल, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

2018-12-05 1

babri masjid demolition 26 anniversary heavy police force deployed in ayodhya

अयोध्या। अयोध्या में कल (6 दिसंबर) को बाबरी विध्वंस की 26वीं बरसी है। 6 दिसंबर के दिन ही 1992 में विवादित ढांचा यानी बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने ढहा दिया था।बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर अयोध्या को सुरक्षा के घेरे में जकड़ दिया गया है। अयोध्या के सभी प्रवेश पॉइंट पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। बाहर से आने जाने वाले श्रद्धालु हो या फिर स्थानीय लोग सभी को सख्त चेकिंग के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

Videos similaires