VIDEO: express train accident averted in Etawah by driver
इटावा। देश के सबसे बड़े रेल-मार्ग पर ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इटावा में बिहार से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामने से एक बाइक सवार युवक चपेट में आ गया था। किसी तरह युवक तो दूर हट गया लेकिन उसकी बाइक ट्रेन के इंजन के नीचे फंस गयी। देखते ही देखते वह बाइक आग के गोले में तब्दील हो गयी। समय रहते ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद ट्रेन वहीं रुक गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।