VIDEO: सोती हुई मिली डायल 100 की पुलिस, यूपी में सुरक्षा 'राम भरोसे'

2018-12-04 2

UP Dial 100 Policeman Sleeping Video Goes Viral in etawah

इटावा। उत्तर प्रदेश में पुलिस के विशेष दस्ते 'डायल-100' पर सरकार को भले ही सबसे ज्यादा भरोसा हो, लेकिन ऐसा लगता है कि इटावा में सिपाहियों ने 'यूपी पुलिस डायल—100' की वैन को अपना आरामगाह बना लिया है। यहां गली-चौराहों पर इस दस्ते की गाड़ियां खड़ी तो मिलेंगी, लेकिन उसमें अक्सर सिपाही अपनी टाँगे फैलाकर भी सोते नजर आ जाएंगे। आमजन की तत्काल मदद को गठित यूपी पुलिस के ये सिपाही असल में भरोसे को पलीता लगा रहे हैं। हाल ही ऐसा एक वीडियो जब इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे। एसएसपी की मानें तो उन्हें लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो पर विश्वास नहीं हुआ कि उनके सिपाही दस्ते की गाड़ी में चैन से सोते-आराम फरमाते हैं।

Videos similaires