उत्तराखंड: रामनगर में हाथी हुआ उग्र, कार को उठा कर पटका

2018-12-03 1

उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क से सटे मोहान के पास NH-121 पर एक हाथी फिर उग्र हो गया। हाथी ने हाइवे से गुजर रही शिक्षकों की एक कार पर हमला कर दिया। शिक्षकों ने कार से कूदकर जान बचाई, हाथी ने पर्यटकों से भरी बस पर भी हमला किया। पार्क कर्मचारियों ने 30 राउंड फायर कर हाथी को भगाया।

Videos similaires