VIDEO: बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को बोला 'पप्पू' तो कांग्रेस पार्षद ने घेरा

2018-12-03 1

VIDEO: Congress Councillor confronts BJP MP over him allegedly calling Rahul Gandhi ‘pappu’ in Banswara, Rajasthan.

बांसवाड़ा। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी के एक सांसद का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'पप्पू' कहना भारी पड़ गया। जैसे ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर ये टिप्पणी की वहां मौजूद एक महिला पार्षद भड़क गई। कांग्रेस की महिला पार्षद ने न केवल सांसद की टिप्पणी पर सवाल उठाए बल्कि ये भी पूछा कि आखिर उन्होंने 'पप्पू' क्यों कहा? इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी इस मुद्दे पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस पार्षद के सवाल पर बीजेपी सांसद अपनी सफाई में ज्यादा कुछ नहीं कह सके। हंगामा बढ़ता देख आखिरकार उन्होंने प्रचार बीच में छोड़ वहां जाने में ही भलाई समझी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। देखिए कैसे राहुल गांधी पर टिप्पणी करना बीजेपी सांसद के लिए मुश्किल बढ़ा गया...

पूरा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा इलाके का है, जहां बीजेपी सांसद देवाजी भाई बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान भाषण के दौरान ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहकर बुलाया, जिस पर वहां मौजूद कांग्रेस की एक महिला पार्षद सीता दामोर भड़क गईं। उन्होंने बीजेपी सांसद को भाषण के बीच में ही रोकते हुए सवाल किया कि आखिर आपने राहुल गांधी को 'पप्पू' कैसे बोला मुझे बता? एक बार नहीं कई बार उन्होंने ये सवाल बीजेपी सांसद से पूछा। दूसरी ओर बीजेपी सांसद से कुछ कहते नहीं बन रहा था।

Videos similaires