दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों के घुसने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस चौकस है. इस बीच इंडिया न्यूज के सहयोगी अखबर द संडे गार्जियन के हाथ इन आतंकियों की एस्क्लूसिव तस्वीरें हाथ लगी है. इन तस्वीरों में दिख रहे आतंकियों में एक अफगानी और तीन पाकिस्तान आतंकवादी है. जिनकी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छुपे होने की आशंका है. इन आतंकवादियों के करीब एक महीने से इन इलाकों में छुपे होने की आशंका खुफिया एजेंसियों ने जताई है.