People get an annual flu shot, women get annual mammograms, many more get cholesterol screenings and have their blood sugar checked. People think nothing of these routine health checks – except when it comes to getting a HIV test. Let's clear up the confusion around testing — because there’s no good reason to put off getting an HIV test.
एचआईवी टेस्ट से क्यों डरते हैं लोग?1 दिसम्बर को विश्वभर में एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास मकसद दुनियाभर के लोगों को एड्स या एचआईवी के प्रति सचेत करना होता है, ताकि लोग इस लाइलाज बीमारी के खतरों के बारे में जागरुक होकर खुद की सुरक्षा कर सकें। हर साल वर्ल्ड एड्स दिवस के मौके पर थीम रखी जाती है। जिसके अनुसार लोगों को जागरुक किया जाता है। लोग एचआईवी टेस्ट को इतने सतर्क नहीं है और कई गलतफहमियों के चलते वो इस टेस्ट को कराने से कतराते है। विश्व एड्स दिवस के मौके पर आइए जानते है कि आखिर लोग किन वजहों से एचआईवी टेस्ट कराने से डरते है या कतराते है।
#WorldAIDSDay #HIVAids #HealthCare