Kisan Mukti March: आंदोलन में तीर-धनुष लेकर क्यों पहुंचे ये किसान, जाने पूरा मामला । वनइंडिया हिंदी

2018-11-30 68

Thousands of farmers from across the country marched from Ramlila Maidan to seeking loan waiver and higher crop prices and asked the govt to address the agrarian distress,thousands of farmers from across the country have assembled in the national capital to participate in a two-day Kisan Mukti March over their demands, including debt relief and better MSP for their crops, During the kisan march, tribal farmers who came from Bihar had arrived with Bow and Arrow, they are doing this in constant protesting for their demands.

#KisanMuktiMarch #FarmersProtest #BiharFarmersprotest

दिल्ली में शुक्रवार को देशभर से आए किसानों ने केंद्र की सत्ता पर काबिज सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अपने आंदोलन का आगाज किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अनेकों मुद्दों को लेकर अपनी मांगों को सरकार के पटल पर रखा. मुख्य तौर पर किसानों ने तीन मांगों को सरकार के समक्ष रखा था, किसान आंदोलन के दौरान बिहार के जमुई से आए आदिवासी किसान तीर-धनुष लेकर पहुंचे थे, अपनी मांगों के लेकर लगातार आंदोलन में कर रहे हैं ये आदिवासी किसान